scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: NC नेता के घर ग्रेनेड से हमला, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की चहारदीवारी से टकराकर फट गया. ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए. हालांकि अपना हमला नाकाम होता देख आतंकी गोलियां बरसाने लगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता घर ग्रेनेड से हमला किया है. आंतकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया फिर गोलियां चलाई. ये वाकया पुलवामा के मुर्रन इलाके का है. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों द्वारा फेंका गया ग्रेनेड नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता गुलाम मोइद्दीन मीर के घर की चहारदीवारी से टकराकर फट गया. ग्रेनेड फटने से जोर का धमाका हुआ और आस-पास के लोग डर गए. हालांकि अपना हमला नाकाम होता देख आतंकी गोलियां बरसाने लगे.

इस हमले में अबतक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. हमले की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. पुलिस इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने चेक नाकों पर आस-पास गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रही है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार को भी दक्षिण कश्मीर के पिगलिना में आतंकियों ने कांग्रेस नेता के मकान पर ग्रेनेड से हमला किया था. इसमें कांग्रेस नेता और उनका परिवार बाल बाल बच गया. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने रात करीब पौने नौ बजे पिगलिना में कांग्रेस नेता उमर जान के मकान पर दो ग्रेनेड फेंके. पिगलिना पुलवामा इलाके में आता है. आतंकियों द्वारा फेंका गया एक ग्रेनेड फटा नहीं और दूसरा मकान के भीतर जोरदार आवाज के साथ फट गया. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि खिड़कियों के शीशे टूट गए. हालांकि इस धमाके में किसी को चोट नहीं आया. आतंकियों को जबाव देते हुए कांग्रेस नेता के बॉडीगार्ड ने जवाबी फायरिंग की लेकिन तबतक आतंकी फरार हो चुके थे. 

Advertisement
Advertisement