जम्मू-कश्मीर के जम्मू और किश्तवाड़ जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो NEET उम्मीदवारों सहित चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक बुधवार को किश्तवाड़ जिले के चस्ती-पद्दर गांव में चालक के नियंत्रण खो देने के बाद एक कैब पहाड़ी सड़क से नीचे उतर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: गांदरबल के गुनहगार की तस्वीर आई सामने, हथियार के साथ घूमता दिखा आतंकी
दुर्घटना के समय सभी आठ लोग अपने चसोती गांव से गुलाबगढ़ जा रहे थे. वहीं, जम्मू में मंगलवार रात सिधरा पुल पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो NEET अभ्यर्थियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के तौहीद वानी और डोडा के मेहरुन निसा, दोनों की उम्र 20 साल के आसपास है, वे नगरोटा से भटिंडी आ रहे थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल चला रहे वानी ने कथित तौर पर उस समय नियंत्रण खो दिया, जब पुल पर खड़ी कार के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने दरवाजा खोला. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शवों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया और बुधवार सुबह पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवारों को सौंप दिया गया.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के शांत इलाकों को दहलाने की साजिश
अधिकारियों ने बताया कि छात्र जम्मू के भटिंडी इलाके में रह रहे थे और स्नातक एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. फिलहाल ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया गया है.