scorecardresearch
 

LoC पर PAK की ओर से खेतों-घरों को बनाया गया निशाना, एक महिला और बच्चे की मौत

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर से पूरी रात मोर्टार दागे गए. बता दें कि रविवार से ही पाकिस्तान रुक-रुक कर फायरिंग कर रहा है.

Advertisement
X
पाकिस्तान की ओर से हो रही है फायरिंग
पाकिस्तान की ओर से हो रही है फायरिंग

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सरहद से सटे गांवों में पाकिस्तान बीते कई दिनों से गोलाबारी कर रहा है. बीएसएफ के मुंहतोड़ जवाब के बाद भी पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को भारी गोलाबारी के बाद आज भी सीमा पार से मोर्टार दागे जा रहे हैं. एलओसी से सटे अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर के रिहाइशों इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है.

सोमवार को अरनिया में पाकिस्तान की फायरिंग में घायल हुई एक महिला की आज मौत हो गई है. वहीं, एलओसी से सटे अखनूर के सेरी पल्ली गांव में पाकिस्तान की फायरिंग का शिकार एक मासूम भी हुआ. सात महीने के बच्चे को गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई है. जबकि 6 स्थानीय निवासी गंभीर रूप से हुए घायल हुए हैं.

पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू के हीरानगर, पनसार, मनयारी और चान लाल दीन इलाके में जबरदस्त फायरिंग की. जिसके बाद बीएसएफ की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. जम्मू के अरनिया और आरएसपुरा सेक्टर में बॉर्डी की 5 किलोमीटर की सीमा के सभी स्कूल बंद रखे गए हैं.

Advertisement

राजनाथ का जवाब

पाक फायरिंग पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि पहले फायरिंग बीएसएफ नहीं करती है, लेकिन जवान जानते हैं कि कैसे जवाब देना है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत की तरफ जो आंख उठा कर देखेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

सोमवार को भी दागे थे मोर्टार

सोमवार को भी पाकिस्तान ने मोर्टार दागे थे, जिसमें से एक अरनिया के थाने में गिरा था. इस दौरान पुलिसकर्मी घायल भी हुए थे और कई वाहनों को नुकसान पहुंचा था. गोलीबारी को देखते हुए बीएसएफ और पुलिस ने गांव वालों से अपने घर से बाहर ना निकलने को कहा है. गोलीबारी के कारण ही सोमवार को अरनिया के आस-पास के 5 किमी. क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद किया गया था.

भारत के कड़े रुख से पस्त हुआ पाकिस्तान

इससे पहले रविवार को पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ से फायरिंग रोकने की अपील की थी. उसकी यह अपील उस समय आई, जब बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सियालकोट इलाके में कई लोग मारे गए थे. बीएसएफ ने  पाकिस्तान के कई बंकरों को तबाह कर दिया था. लेकिन वह अब फिर  सीजफायर का उल्लंघन करते हुए लगातार गोलाबारी कर रहा है और बेकसूरों को निशाना बना रहा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement