scorecardresearch
 

जम्मू: बस स्टैंड के पास आतंकियों का ग्रेनेड से हमला, 3 पुलिसकर्मी समेत 5 घायल

पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने फ्लाइओवर से पुलिस पार्टी पर हमला बोला. जिसमें तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं. बस स्टैंड के पास कुछ बसों को भी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार देर शाम को आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था, इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं.

पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने फ्लाइओवर से पुलिस पार्टी पर हमला बोला. जिसमें तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं. बस स्टैंड के पास कुछ बसों को भी नुकसान पहुंचा है.

पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एसएचओ जनरल बस स्टैंड राजेश जसरोतिया और उनके दो बॉडीगार्ड घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, आतंकियों के निशाने पर ये तीनों अफसर ही थे. तीनों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से लगातार पुलिस और सेना के जवानों को निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में कुछ पुलिसवालों और जवानों पर हमला कर उनके हथियार भी छीने गए थे.

गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही आतंकियों ने बडगाम में पुलिस पोस्ट पर भी आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान शहीद हो गया था.

Advertisement
Advertisement