scorecardresearch
 

जम्मूः नेशनल क्रिकेटर नितिन मेहरा रॉबरी के मामले में गिरफ्तार

मैदान पर रन चुराते हुए तो आपने कई क्रिकेटरों को देखा होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी क्रिकेटर ने घरों में डाका डालकर सोना और नकदी चुराई हो? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसे ही एक नेशनल लेवल के क्रिकेटर को रॉबरी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

मैदान पर रन चुराते हुए तो आपने कई क्रिकेटरों को देखा होगा लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी क्रिकेटर ने घरों में डाका डालकर सोना और नकदी चुराई हो? जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऐसे ही नेशनल लेवल के एक क्रिकेटर को रॉबरी और चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

यह क्रिकेटर लोगों के घरो में डाका डालकर सोना और नकदी चुराता था, हालांकि उसका इससे पहले कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नहीं रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि इस क्रिकेटर ने अभी तक जम्मू में 4 चोरियां और रॉबरी की बात कबूली है.

जम्मू के कैलाश नगर में रहने वाले नितिन मेहरा अभी तक अंडर-19 और अंडर-22 टीमों के लिए खेल चुके हैं. फिलहाल नितिन रणजी में पदार्पण करने की तैयारी में था. जम्मू पुलिस का कहना है कि पिछले 5 महीनों में चार रॉबरी और चोरियां हुई और लगभग सभी चोरियां एक ही तरह से की गई थीं.

नितिन मेहरा चोरी करने के वक्त सोना और नकदी उठाने पर जोर देता था. अभी तक उसने डॉक्टरों, प्रोफेसरों और वकीलों को निशाना बनाया और उनके घर रॉबरी की क्योंकि वहां कैश और सोना आसानी से मिल जाता है.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि 10 मई को नितिन मेहरा ने एक बार फिर से जम्मू की सुविधा लेन में प्रोफेसर सुनील उप्पल के घर में सेंध लगाई मगर उसे ये चोरी महंगी पड़ गई. नितिन को प्रोफेसर उप्पल के घर में घुसते हुए देख लिया गया. प्रोफेसर उप्पल के परिवार ने उसे दोबोच लिया और पुलिस को सूचना दे दी.

लेकिन पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचने में थोड़ा लेट हो गई और नितिन मेहरा वहां से फरार हो गया. हालांकि फरार होने से पहले उसने कई सबूत छोड़ दिए, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल थी. इसी फुटेज के जरिए जम्मू पुलिस ने 4 रॉबरी केस सुलझा लिए और नितिन को पठानकोट से गिरफ्तार किया.

Advertisement
Advertisement