जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी जिला प्रशासन ने शिक्षक से आतंकी बने मोहम्मद आरिफ शेख के घर को ढहा दिया है. आरिफ शेख ने बरनसाल गुलाबगढ़ में स्टेट लैंड पर अवैध तरीके से घर बना लिया था. इस पर रियासी प्रशासन ने एक्शन लेते हुए उसे ढहा दिया.
बता दें मोहम्मद आरिफ शेख को पुलिस ने कटरा के कडमाल में बस में हुए बम ब्लास्ट और जम्मू के नरवाल में हुए बम ब्लास्ट के आरोपों में गिरफ्तार किया था. कटरा के कडमाल में बस में हुए sticky बम ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 28 लोग घायल हो गए थे. वहीं जम्मू के नरवाल में हुए 2 ब्लास्ट में 9 लोग घायल हो गए थे.
यहां देखें वीडियो
इसके बाद जब आतंकी घटनाओं की जांच की गई तो मोहम्मद आरिफ शेख का नाम सामने आया. आरिफ शेख रियासी जिले की माहौर तहसील के गुलाबगढ़ इलाके के बरनसाल क्षेत्र में रहता था. वह पेशे से शिक्षक था.
आतंकी साजिश में नाम सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था आरिफ
आतंकी साजिश में उसका नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद सरकार ने उसे शिक्षक पद से बर्खास्त कर दिया था.
गुरुवार को रेवेन्यू विभाग ने पुलिस की मदद से आतंकी हमलों के आरोपी मोहम्मद आरिफ शेख के घर पर कार्रवाई की. टीम बरनसाल में स्टेट लैंड पर बनाए गए घर पर पहुंची और उसे ढहा दिया.