scorecardresearch
 

स्वच्छता अभियान को सफल बनाना, गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि: सत्यपाल मलिक

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने गांधी को शांति और अहिंसा का सच्चा दूत बताया.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो- IANS)
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फोटो- IANS)

Advertisement

  • 'गांधी ने सामाजिक अन्याय और नस्लवाद के खिलाफ अभियान चलाया'

  • स्वच्छता अभियान को सफल बनाना, गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि- मलिक
  • 'पानी के स्रोत, झील, शहर, कस्बों और गांवों में स्वच्छता सुनिश्चित हो'

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने गांधी को शांति और अहिंसा का सच्चा दूत बताया.

राज्यपाल मलिक ने मंगलवार को एक संदेश में कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के औपनिवेशिक शासन से आज़ादी के लिए लंबे चले संघर्ष में महात्मा गांधी का योगदान बेमिसाल है. सामाजिक अन्याय और नस्लवाद के खिलाफ उन्होंने जीवन भर अभियान चलाया. इसके अलावा सही मायने में धर्मनिरपेक्ष और सौहार्दपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उन्होंने अंतहीन प्रयत्न किए.     

राज्यपाल ने गांधी को शांति का सच्चा दूत बताया और साथ ही कहा कि वे ऐसे व्यक्ति थे जिनका अहिंसा में दृढ़ विश्वास था और जिन्होंने दुनिया के जन-मानस पर अमिट छाप छोड़ी,

Advertisement

मलिक ने खादी को देशभर में बढ़ावा देने में गांधी के योगदान को भी याद किया जो स्वतंत्रता संग्राम का एक प्रतीक बन गया था. उन्होंने खादी के ब्रैंड के तौर पर उभरने की सराहना की और कहा कि इसे समाज के सभी वर्ग, चाहे किसी भी उम्र के हो पसंद कर रहे हैं.  

राज्यपाल ने कहा कि गांधी को सबसे सही श्रद्धांजलि यही हो सकती है कि हम सभी पानी के स्रोत, झील, शहर, कस्बों और गांवों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के अभियान को सफल बनाएं. राज्यपाल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता को लेकर लोगों के बर्ताव में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement
Advertisement