जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक 136 आतंकी, एनकाउंटर में ढेर किये गए हैं. 10 से 17 अगस्त तक 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. 2022 में मारे गए आतंकियों में से 38 विदेशी थे, जबकि 98 लोकल आतंकी हैं. घाटी में कुल 146 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 62 लोकल और 84 विदेशी हैं.
जम्मू कश्मीर में अक्सर आतंकियों से मुठभेड़ जारी रहती है. आतंकी अब देर रात हमले कर रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार रात आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया था, इसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया. बाद में सुरक्षाबल पहुंचे, तब तक आतंकी भाग निकले थे.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड से हमले बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को शोपियां के कुटपोरा में अल सुबह सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने सर्च पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. अभी तक इस हमले में किसी के हतात होने की सूचना नहीं मिली है.
वहीं कश्मीर जोन की पुलिस के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी भाग निकले. तलाश अभियान के दौरान पुलिस और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया. जिसमें एक घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है.
घाटी के लोग दहशत में जी रहे हैं. वहां गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. एक सप्ताह के भीतर कई हमले हुए हैं. पिछले सप्ताह शुक्रवार तड़के बांदीपोरा में एक और बिहार के शख्स की गोली मारकर हत्या दी गई. कश्मीर में टारगेट किलिंग्स की घटनाओं की वजह से सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं.
आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. खासतौर पर यहां बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्याओं ने चिंता और बढ़ा दी है. पिछले 10 महीने में आतंकियों ने बिहार के 7 लोगों की गोली मारकर हत्या की है.