scorecardresearch
 

J-K: कार के अंदर मिला ₹2 करोड़ कैश, हिरासत में श्रीनगर के 2 नागरिक

जम्मू-कश्मीर पुलिस को कार के अंदर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला, जिसके बाद पुलिस ने श्रीनगर के दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
J-K में कार के अंदर मिला भारी कैश (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
J-K में कार के अंदर मिला भारी कैश (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के लखनपुर में एक कार के अंदर बड़ी तादाद में कैश मिला है. इलाके में एक क्रेटा कार पाई गई है, जिसमें से 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश बरामद हुआ है. कैश मिलने के बाद पुलिस ने श्रीनगर के दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement

इससे पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को बताया था कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां स्थित काशेवा जैनापोरा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस मिला है. IED मिलने के बाद एहतियात के तौर पर रोड के दोनों ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया है.

अधिकारी ने बताया कि ये आईईडी सड़क किनारे लगाया गया था, जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये IED सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया था. अधिकारियों को संदेह है कि यह आईईडी किसी आतंकी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: आतंकवाद समर्थकों पर LG की बड़ी कार्रवाई, बर्खास्त किए गए 3 सरकारी कर्मचारी

पुलवामा में भी मिला IED

इसके इतर पुलवामा के त्राल क्षेत्र में सुबह सफाई के दौरान सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी को संदिग्ध आईईडी मिला है. इसके बाद बीडीएस को मौके पर बुलाया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement