जम्मू-कश्मीर में सोमवार को तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकवादियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां जिले के अम्शीपोरा गांव में आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से तीन सदस्यीय एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें तीनों शहीद हो गए.
उन्होंने कहा, 'तीन सदस्यीय पुलिस पार्टी अम्शीपोरा गांव में एक अपराध की जांच के सिलसिले में गई थी, जहां आतंकवादियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया. इसमें एक हेड कांस्टेबल और दो सिपाही शहीद हो गए.' वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अर्धसैनिक बल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
दूसरी ओर, बारामूला जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि तीसरा हमला त्राल इलाके में किया गया. यहां फायरिंग में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'श्रीनगर-मुजफ्फराबाद सड़क पर मुजगुंड में एक सवारी बस में दो आतंकवादी सवार हुए. दोनों आतंकवादियों ने बस में ही बैठे आईआरपी के तीसरे बटालियन के उपनिरीक्षक गुलाम मुस्तफा पर बेहद नजदीक से गोलियां चलाई. इसके बाद वे बस का अपहरण कर उसे शेल्लू (सोपोर) तक ले गए और वहां उतरकर फरार हो गए.'
घायल पुलिस अधिकारी को गंभीर अवस्था में श्रीनगर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
-इनपुट IANS से