scorecardresearch
 

अमरनाथ यात्रा पर बड़े हमले की फिराक में हैं आतंकी गुट

आतंकी कुपवाड़ा, बारामुला, बांदीपोरा, सोनमार्ग, पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के आसपास के इलाकों में सुरक्षाबलों की गाड़ियों और आरओपी यानी रोड ओपनिंग पार्टी पर हमला करने की फिराक में हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

अमरनाथ यात्रा रूट को आतंकी संगठनों ने अलग-अलग हिस्सों में बांटकर हमला करने का बड़ा प्लान तैयार किया है. आतंकी संगठन गजवात उल हिंद, JeM, HM और LeT ने यात्रा रूट के अलग हिस्से को बांटकर हमला करने की फिराक में हैं.

सूत्रों के मुताबिक़ ज़ाकिर मूसा जो अंसार- ग़ज़वत उल हिंद का कमांडर है उसने यात्रा रुट के सबसे अहम हिस्से चंदनवाड़ी की रेकी की है. इसके अलावा पहलगाम के रास्ते की उसके रेकी करने के इनपुट ऐजेंसी को मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, इस रेकी में जाकिर मूसा का एक आतंकी कमांडर भी शामिल था. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, HM के आतंकियों को वालरहमा के रूट्स पर देखा गया है. एजेंसियों को मिले इनपुट्स के मुताबिक, HM के आतंकी आर्मी और सिक्योरिटी फोर्सेज को निशाना बनाने की ताक में हैं. जम्मू कश्मीर के लरकीपोरा और फतेहपुरा के बीच मे आतंकियों का मुख्य टॉरगेट है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, JeM और HM के आतंकी द्रास सेक्टर के मश्कोह वैली में देखे गए हैं. जिनके बारे में जांच एजेंसियों को इनपुट मिला है कि वो गुरेज सेक्टर से जहां से बालटाल रूट जाता है वहां पर अर्धसैनिक बल और यात्रियों पर हमला कर यात्रा को बाधित करने की फिराक में हैं. इसके अलावा खुफिया एजेंसियों ने इस बात का खुलासा किया है कि आतंकी संगठन रोड ओपेनिंग पार्टी को अपने ख़ास निशाने पर रखकर हमला करने के मंसूबों में जुटे हैं.

Advertisement
Advertisement