जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. अनंतनाग के आकिन गांव में आतंकियों ने सोमवार सुबह सुरक्षाबलों पर फायरिंग की. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के मारे जाने या घायल होने की खबर नहीं है.
बता दें कि हाल ही में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था. मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग के डोरू इलाके के इकबाल अहमद के रूप में हुई थी.
आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसमें आतंकी का शव बरामद हुआ. इस दौरान अनंतनाग में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सुविधा को बंद कर दिया गया था.