J-K: अनंतनाग में मुठभेड़, हिज्बुल का आतंकी गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी
गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. फायरिंग में हिज्बुल के स्थानीय आतंकी जहीर अब्बास लोन को गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
X
सुरक्षाबलों के जवान (फाइल फोटो-PTI)
- श्रीनगर,
- 17 दिसंबर 2020,
- (अपडेटेड 17 दिसंबर 2020, 9:10 AM IST)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. गुंड बाबा खलील इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. फायरिंग में हिज्बुल के स्थानीय आतंकी जहीर अब्बास लोन को गोली लगी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.