जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. अनंतनाग जिले के हाकूरा इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें आतंकियों को मार गिराया गया.
सूत्रों की मानें, तो आर्मी-सीआरपीएफ-एसओजी के ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकियों को ढेर किया गया है. रविवार देर रात करीब 12.30 के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने भी इस मुठभेड़ की जानकारी दी.
3 terrorists killed at Hakura Anantnag. One of them is unidentified still. This group was involved in recent cop killing/ weapon snatching incidents .
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) March 12, 2018
अनंतनाग के एसएसपी के अनुसार, सेना ने ये ऑपरेशन इनपुट मिलने के बाद किया था. ऐसा इनपुट था कि कुछ आतंकी एक घर में छुपे हैं. जिसके बाद हमने सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान कुछ सावधानी फायरिंग की गई, आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की.
एसएसपी के मुताबिक, जवाबी फायरिंग में सेना ने तीनों आतंकियों को ढेर किया. बरामद की गई लाशों के कपड़ों के मुताबिक, ये आतंकी तहरीक-ए-मुजाहिद्दीन या हिजबुल मुजाहिद्दीन के हो सकते हैं. तीन आतंकियों में से दो का नाम मोहम्मद ईशा फाजली, सैयद औवस सैफी है. तीसरे आतंकी की पहचान होनी अभी बाकी है.
आपको बता दें कि 10 मार्च को श्रीनगर में एक पुलिस थाने में ग्रेनेड से हमला किया गया था. इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. वहीं 11 मार्च को आतंकियों के द्वारा पीडीपी विधायक मजीद पद्दर के घर पर भी ग्रेनेड से हमला किया गया था. हालांकि, इस जिस दौरान ये हमला हुआ तब मजीद घर पर नहीं थे.