सुरक्षा बलों ने शनिवार को राजौरी जिले में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और वहां से गोला बारूद बरामद किए.
एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया इनपुट मिलने पर सेना और पुलिस द्वारा जिले में डेरा की गली इलाके के पनगई के ऊपरी क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया.
उन्होंने कहा कि इस टीम को वहां एक प्राकृतिक गुफा में छिपाए गए गोला बारूद की खेप मिली. इसमें एक एके राइफल और दो मैगजीन, मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्टल, हथगोले और राइफल ग्रेनेड शामिल हैं.