दुनिया में कूटनीतिक मोर्चे पर हर जगह मात खा रहा पाकिस्तान अब कश्मीर में गड़बड़ी फैलाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, 10 सितंबर को मुहर्रम से पहले पाकिस्तान घाटी में ऐसी स्थिति को हवा दे सकता है जिससे शिया और सुन्नी समुदाय के लोग आमने-सामने आ जाएं. जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को भारत सरकार की ओर से हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
खुफिया इनपुट्स के आधार पर कश्मीर में शिया मस्जिदों के आसपास अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, हिंसा को बढ़ावा देने के मंसूबे के तहत आतंकवादी धार्मिक स्थलों को निशाना बना सकते हैं. अधिकतर शिया मस्जिदें श्रीनगर के पास हाजिन, बडगाम, बांदीपोरा में स्थित हैं. सुन्नी समुदाय की तुलना में शिया समुदाय की ओर से मुहर्रम बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. मुहर्रम पर जुलूस भी निकाले जाते हैं.
श्रीनगर समेत कश्मीर में सुरक्षा प्रबंध कड़े होने और बंदिशों के चलते अभी ये साफ नहीं है कि मुहर्रम के जुलूस निकालने की इजाजत दी जाएगी या नहीं. शिया मुस्लिम कश्मीर में अल्पसंख्यक हैं. आतंकवादी अल्पसंख्यक गुज्जर और बकरवाल समुदायों को हाल में निशाना बना चुके हैं जब दो लोगों की हाल में हत्या की गई.
अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान अफगान आतंकियों की कश्मीर में घुसपैठ कराने की फिराक में है. खुफिया रिपोर्ट में कहा गया था कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में सैकड़ों आतंकियों को घुसपैठ के बाद हमलों के लिए ट्रेंड किया गया है.