scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर जेपी नड्डा आज करेंगे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक करेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)
बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पार्टी नेताओं के कोर ग्रुप की बैठक करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, बीजेपी महासचिव राम माधव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना सहित जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बीजेपी ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. काफी समय से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की मांग तमाम विपक्षी पार्टियां कर रही हैं. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड के साथ जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव करा सकती है.

ऐसे में बीजेपी जम्मू-कश्मीर के विधानसभा की तैयारियों को लेकर अपनी पार्टी के कोर ग्रुप नेताओं की बैठक करने जा रही है. इस बैठक के एजेंडे में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बागी गुट को साथ मिलाने पर भी बात हो सकती है. इसके अलावा माना जा रहा है कि 35A और 370 पर भी चर्चा होगी.

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले ही विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर से 35-A हटाने की साजिश कर रही है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती सहित घाटी के कई नेताओं ने आक्रमक तेवर अख्तियार कर लिया है.

Advertisement
Advertisement