scorecardresearch
 

J-K में साथ चुनाव लड़ सकती है कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस, कल फारूक अब्दुल्ला से मिलेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन को लेकर पहले दौर की बातचीत हो चुकी है. दोनों पार्टियां बीते लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी. अब, जबकि राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं तो माना जा रहा है कि दोनों दलों में सीट शेयरिंग फाइनल हो सकती है.

Advertisement
X
राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला
राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन देखने को मिल सकता है. दोनों दलों ने इसकी बातचीत शुरू की है. बताया जा रहा है कि बीती रात श्रीनगर में पहले राउंड की बात भी हो चुकी है. दोनों पार्टियों ने कहा जा रहा है कि एक कमेटी का गठन भी कर लिया है, जो गठबंधन की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जम्मू कश्मीर दौरे पर जाने वाले हैं, जहां वह इस सिलसिले में फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात कर सकते हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी कल, बुधवार को श्रीनगर जाएंगे. यहां उनकी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात होगी. इस दौरान उमर अब्दुल्लाह भी मौजूद होंगे और गठबंधन पर बातचीत आगे बढ़ सकती है. इस दौरान सीट शेयरिंग का मुद्दा फाइनल किया जा सकता है, ताकि दोनों पार्टियां अपने कैंपेन में जुटेंगी.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में बजने जा रहा चुनावी बिगुल, कोलकाता कांड पर आक्रोश और प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव हारे उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन का हिस्सा थी, लेकिन पार्टी को उमर अब्दुल्ला जैसे नेता के रूप में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा, जहां बारामुला में वह यूएपीए केस में जेल में बंद इंजीनियर राशिद से हार गए. अब वह विधानसभा चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. इस बात की जानकारी वह खुद और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला दे चुके हैं.

Advertisement

फारुक अब्दुल्ला लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने पहले कहा है, "उमर अब्दुल्लाह मौजूदा सेटअप (केंद्रशासित प्रदेश) में चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उन्होंने अपने चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि उमर अब्दुल्ला यह तय कर चुके हैं कि जब तक जम्मू कश्मीर के पिछले स्टेटस को बहाल नहीं कर दिया जाता, वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उमर अब्दुल्ला खुद भी यह ऐलान कर चुके हैं कि वह एक केंद्रशासित प्रदेश की सभा के सदस्य कभी नहीं होना चाहेंगे.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में ISI का बड़ा आतंकी हमले का प्लान, सुरक्षाबलों को बना सकते हैं निशाना

जम्मू कश्मीर कांग्रेस में उठापटक

जम्मू कश्मीर कांग्रेस में आपसी मतभेद देखने को मिल रहे हैं. यहां 16 अगस्त को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बदलाव किया था. विकार रसूल वानी की जगह प्रदेश में पार्टी की कमान तारिक हमीद कर्रा को सौंपी गई है. अब विकार रसूल का कहना है कि उनके साथ साजिश रची गई और उन्हें पद से हटाया गया. इस बीच, जबकि राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं, पार्टी के भीतर आपसी मतभेद किसी मुसीबत से कम नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement