जम्मू और कश्मीर के पुलवामा और अवंतीपोरा में गुरुवार को आतंकी हमला हुआ. इसमें एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है. गुरुवार शाम को अवंतीपोरा और पुलवामा पुलिस को आतंकी हमले की सूचना मिली, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
अवंतीपोरा में आतंकियों ने दुकानदार पर फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहम्मद अयूब के रूप में हुई. वो त्राल के रहने वाले थे. वहीं, पुलवामा में आतंकियों ने एक ड्राइवर पर फायरिंग की, जिसमें वो घायल हो गए.
देखें: आजतक LIVE TV
मोहम्मद असलम वाणी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. त्राल और पुलवामा के पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. जांच जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई.
बंदूकधारियों ने बैंक के कैश वैन से 60 लाख रुपये लूटे
वहीं, शोपियां जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को एक बैंक के कैश वैन से 60 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि चार बंदूकधारियों ने जम्मू एंड कश्मीर बैंक के कैश वैन पर हमला किया और पैसे लूटे. सूत्रों ने कहा, लुटेरों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.