जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में गुरुवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. ये मुठभेड़ बांदीपोरा के सुमलार इलाके में चली. बताया जा रहा है कि यहां पर दो से तीन आतंकी छुपे हुए थे. मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है.
बताया जा रहा है कि आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद ही सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई.
मार गिराए थे 5 आतंकी#UPDATE on Bandipora encounter: One terrorist killed so far. Identity is yet to be ascertained. Search continues. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) September 20, 2018
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कुलगाम में भी सेना और आतंकियों के बीच एक बड़ा एनकाउंटर हुआ था. इसमें सुरक्षाबलों ने 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया था. हालांकि, इस मुठभेड़ के बाद इलाके में हिंसा भी हुई थी, जिसमें कई स्थानीय नागरिक घायल हुए थे.
गौरतलब है कि एक तरफ घाटी के अंदर आतंकी लगातार माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीमा पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर उल्लंघन करता है ताकि आतंकी हिंदुस्तान की सरजमीं पर घुसपैठ कर सकें.
पाकिस्तानी सेना के द्वारा बॉर्डर पर BSF के जवान नरेंद्र सिंह को मारने और उनके शव के साथ बर्बरता करने की खबर से पूरे देश में गुस्सा है.