scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: आंधी की वजह से वुलर झील में पलटी नौसेना की नाव, तस्वीरों में कैद रेस्क्यू

आंधी की वजह से वुलर झील में नौसेना की एक नाव पलट गई. उस हादसे की वजह से चार जवान उस झील में ही फंस गए. बाद में बड़ी मशक्कत के बाद चारों जवानों का सफल रेस्क्यू किया गया.

Advertisement
X
वुलर झील में पलटी नौसेना की नाव
वुलर झील में पलटी नौसेना की नाव
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तरी कश्मीर में दिखा तेज आंधी का दौर
  • चार जवानों का सफल रेस्क्यू किया गया

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया जब तेज आंधी की वजह से नौसेना की एक नाव वुलर झील में पलट गई. हादसे की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली, मौके पर तुंरत रेस्क्यू टीम भेजी गई और चारों जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Advertisement

अब जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार दोपहर से ही उत्तरी कश्मीर में तेज आंधी का दौर जारी था. उस आंधी में ही नौसेना की एक नाव फंस गई और मरीन कमांडोज की जान खतरे में पड़ गई. लेकिन समय रहते क्योंकि प्रशासन को इस हादसे की जानकारी मिल गई, ऐसे में मौके पर टीम भी पहुंची और तुरंत जवानों का रेस्क्यू भी किया गया. कुछ ही घंटों के अंदर सभी चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. अभी तक इस हादसे पर प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

वैसे कश्मीर में तेज आंधी की वजह से नाव पलटी है, लेकिन कुछ दिन पहले चक्रवाती तूफान 'असानी' की वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा, बंगाल, चेन्नई में स्थिति बेकाबू होती दिख गई थी. ओडिशा के गंजाम जिले में तो मछुआरों की 6 नाव ही बीच समुद्र में फंस गईं और फिर तेज हवाओं की वजह से पलट भी गईं. हादसे की वजह से कुछ मछुआरों को हल्की चोटें भी आईं.

Advertisement

अब चक्रवाती तूफान के बाद कश्मीर में तेज आंधी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. नेवी के जवान इस हादसे में घायल हुए हैं या नहीं, अभी तक स्पष्ट नहीं है. रेस्क्यू किए गए जवानों ने भी अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें स्थानीय लोगों से लेकर दूसरी कुछ टीमों ने एक संयुक्त ऑपरेशन चला चारों जवानों को सुरक्षित किया है.

Advertisement
Advertisement