जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस ने इलाके में सक्रिय आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लश्कर और हिजबुल के सक्रिय 7 आतंकियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक ये लोग आतंकियों को सामान मुहैया करवाने में शामिल थे. पुलिस ने उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः बढ़ी हुई दाढ़ी, सिर पर कैप, 4 महीने बाद सामने आई उमर अब्दुल्ला की दूसरी तस्वीर
उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में स्थित हाजिन क्षेत्र में सेना व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं. बाकी हिजबुल से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस को उनके पास बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः मोदी-शाह की मौत का षड्यंत्र रचने वालों को दिल्ली देगी जवाब: मनोज तिवारी
बड़े पैमाने पर हथियार बरामद
जानकारी के अनुसार, उनके कब्जे से दो पिस्तौल, दो यूबीजीएल (अंडरब्रेल ग्रेनेड लॉन्च), छह यूबीजीएल ग्रेनेड, 10 एके 47 मैगजीन और एके-47 के 512 राउंड बरामद हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है, वहीं गिरफ्तार आतंकवादियों से उनके सहयोगियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.