जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. फिलहाल, रुक-रुककर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. साथ ही पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
दरअसल, सुरक्षाबलों को बांदीपोरा के लावडुरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने रविवार को ही आतंकियों को घेर लिया था. रविवार को एक आतंकी को मार गिराया गया था, जबकि सोमवार सुबह एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया.
#JammuAndKashmir: Two terrorists were killed in exchange of fire between security forces and terrorists in Bandipora, earlier today. Arms and ammunition recovered. Identity and affiliation being ascertained. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/sXOYdQFaet
— ANI (@ANI) November 11, 2019
सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की खबर
बांदीपुरा स्थित विजहरा इलाके में पुलिस और सेना के ज्वॉइंट ऑपरेशन में रविवार एक आतंकी को मारा गया. लश्कर के तीन आतंकियों के इलाके में छिपे होने की खबर के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद संयुक्त अभियान में हुई मुठभेड़ को दौरान आतंकी को ढेर किया गया.
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से रविवार को सीजफायर का उल्लंघन किया गया और उरी सेक्टर में गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी में दो नागरिकों के घायल होने की भी खबर मिली. हालांकि, भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
सेना का एक जवान शहीद
बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास शुक्रवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. इस फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान घायल था जो इलाज के दौरान शहीद हो गया था.