जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा पुलिस ने आतंकी गतिविधि के शक में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद सलीम और मोहम्मद इकबाल के रूप में हई है. जानकारी के मुताबिक, ये दोनों आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने में मदद कर रहे थे. आरोपियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में बांदीपोरा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.
एक विश्वस्त इनपुट के आधार पर पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस के इस ऑपरेशन में सुरक्षा बल के जवान भी शामिल थे. एक आरोपी का नाम मोहम्मद सलीम गोजर बनिया है और उसके पिता का नाम अब्दुल अजीज बनिया है. मोहम्मद सलीम बांदीपोरा का रहने वाला है. गिरफ्तार दूसरे आरोपी का नाम मोहम्मद इकबाल खताना है जो मोहम्मद इस्माइल खताना का बेटा है और राजौरी का रहने वाला है.
अब तक की जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी आतंकियों को घुसपैठ कराने और उन्हें रहने-सहने में कई तरह की मदद करते थे. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से गोला-बारूद, हथियार और अन्य आपराधिक सामान जब्त किए गए हैं. संबंधित धारा के अंतर्गत बांदीपोरा पुलिस थाने में पुलिस ने एक एफआईआर (संख्या-80/2019) दर्ज की है.
जब्त सभी संदिग्ध सामानों को केस रेकॉर्ड के तौर पर रखा गया है ताकि आगे की जांच में इससे मदद मिले. आरोपियों के संपर्क किन लोगों से हैं और इनकी आपराधिक गतिविधि क्या रही है, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है. पुलिस अलग अलग एंगल से मामले की जांच में जुटी है.