scorecardresearch
 

कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले लश्कर में शामिल होने वाले आतंकी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (GettyImages)
सांकेतिक तस्वीर (GettyImages)

Advertisement

  • बारामूला के पट्टन में हुआ आतंकी गिरफ्तार
  • कुछ दिन पहले लश्कर से जुड़ा था आतंकी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. बारामूला के पट्टन में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आतंकी साजिद फारूक ने हाल में लश्कर ज्वॉइन किया था और वह बंदीपोरा का रहने वाला है. फिलहाल, पट्टन पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के अफसर आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित 19 साल का साजिद फारुक डार को बारामूला के अंदेरगाम पट्टन से गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली: मंडावली में बकाया मांगने पर मुस्लिम दंपति को पाकिस्तानी कहकर पीटा

इससे पहले सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में महज 18 दिन पहले आतंकी बने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को मार गिराया था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- PAK में मारा गया खालिस्तान समर्थक आतंकी PhD, भारत में करता था ड्रग्स तस्करी

20 साल का शाहिद खार जो कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था और वह 9 जनवरी से लापता था. अनंतनाग जिले में सुरक्षाबल जब पेट्रोलिंग पर निकला था तो उस पर फायरिंग शुरू कर दी गई, जवाबी कार्रवाई में शाहिद खार मारा गया. हालांकि इस फायरिंग में एक जवान भी घायल हो गया.

Advertisement
Advertisement