जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच चली इस मुठभेड़ में सेना ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में दोनों आतंकियों को मार गिराया.
मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश के टॉप कमांडर फैयाज पंजू को ढेर किया है. इसमें उसके सहयोगी को भी मार गिराया गया है. वह 12 जून को अनंतनाग शहर में CRPF पर हमले में शामिल था, जिसमें CRPF के 5 जवान शहीद हो गए थे और SHO अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया था.
वहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास गुरेज़ के बख्तुर इलाके में एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज शाम गुरेज सेक्टर के बख्तुर के नौशेरा इलाके में नियंत्रण रेखा के पास 36 आरआर के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई.
सेना के एक अधिकारी ने हालांकि कहा कि सतर्क सैनिकों ने क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि फायरिंग के दौरान दो घुसपैठियों को मार दिया गया. अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी ऑपरेशन जारी है.
पाकिस्तान की फायरिंग का सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया. जम्मू-कश्मीर के तंगधार में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए. भारत ने भी पाकिस्तान की फायरिंग का माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की फायरिंग में 1 भारतीय जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम नायक कृष्ण लाल है. वहीं सेना के सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने जवाबी फायरिंग में पाकिस्तान के 2 जवानों को ढेर कर दिया है.