अनुच्छेद 370 और 35ए के तहत जम्मू कश्मीर को मिले विशेषाधिकार को खत्म करने के तीन महीने बाद बीजेपी ने महाराजा हरि सिंह को देश का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग उठाई है. महाराज हरि सिंह जम्मू कश्मीर के राजा थे जिन्होंने 26 अक्टूबर, 1947 को उस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा बना था.
इंडिया टुडे से विशेष बातचीत में जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि पार्टी चाहती है कि जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व महाराजा को भारत रत्न दिया जाए. कश्मीर के अंतिम डोगरा प्रशासक को महान समाज सुधारक और प्रगतिशील राजा बताते हुए रैना ने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने जम्मू कश्मीर में समाज के विकास में बहुत योगदान दिया. उन्होंने कहा कि वे जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे और उनसे यह मांग स्वीकार करने की अपील करेंगे.
रविंदर रैना ने इंडिया टुडे से कहा, "महाराजा हरि सिंह एक दूरदृष्टा और प्रगतिशील राजा थे. उन्होंने दलितों के मंदिरों के दरवाजे खोले. उन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा अनिवार्य की. उन्होंने बाल विवाह प्रथा खत्म की. अब समय आ गया है कि उनका सम्मान किया जाए. हम चाहते हैं कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा और मुझे आशा है कि वे हमारी मांग स्वीकार करेंगे."
'हरि सिंह के जन्मदिवस पर अवकाश घोषित हो'
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वे सरकार से यह भी अपील करेंगे कि महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस को जम्मू कश्मीर में आधिकारिक अवकाश घोषित किया जाए. पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने इन पार्टियों पर आरोप लगाया कि महाराजा हरि सिंह को जम्मू कश्मीर के इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया गया.
रैना ने कहा, "महाराजा हरि सिंह एक महान प्रशासक थे जिन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने खलनायक बनाया. समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद कांग्रेस ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया. उन्हें निष्कासित किया गया. लेकिन अब हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले. हम महाराजा हरि सिंह के लिए देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान चाहते हैं. हम यह भी करते हैं कि 1947 में पाकिस्तान के आक्रमण के खिलाफ जम्मू कश्मीर को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह और मकबूल शेरवानी को भी भारत रत्न देकर सम्मानित किया जाए."
इस बीच कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा राजनीतिक वजहों से यह मांग उठा रही है. भाजपा पर हमला बोलते हुए जम्मू कश्मीर कांग्रेस के प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि भगवा पार्टी लोगों की भावना का सम्मान नहीं करती है क्योंकि वह महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस पर आधिकारिक अवकाश घोषित करवाने में नाकाम रही है.
रविंदर शर्मा ने इंडिया टुडे से कहा, "बीजेपी ने महाराजा हरि सिंह के जन्मदिवस को आधिकारिक अवकाश घोषित करवाने का वादा किया था. लेकिन वे ऐसा कर पाने में असफल हुए. वे महाराजा हरि सिंह को भारत रत्न से कैसे सम्मानित करेंगे? वे यह मांग उठाकर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं."
कांग्रेस को आपत्ति नहीं- रविंदर शर्मा
यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस इस मांग का समर्थन करेगी, शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को इसपर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बीजेपी सिर्फ राजनीतिक कारणों से यह मुद्दा उठा रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी भारत के साथ जम्मू-कश्मीर के एकीकरण में महाराजा हरि सिंह के योगदान को मानती है. कई अन्य लोग भी हैं जो भारत रत्न के हकदार हैं. यह तो सरकार पर निर्भर करता है कि वह किसे देती है. हमें कोई आपत्ति कैसे हो सकती है?
दूसरी तरफ महाराजा हरि सिंह के परिवार के लोगों ने भी इस मांग का समर्थन किया कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. महाराजा हरि सिंह के पौत्र विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार को जम्मू कश्मीर के लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और उनके दादा को यह सम्मान प्रदान करना चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने इंडिया टुडे से कहा, "यह मांग जम्मू कश्मीर के लोगों की तरफ से उठी है. भारत के साथ जम्मू कश्मीर के एकीकरण में महाराजा हरि सिंह महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वे संस्थानों के निर्माता, समाज सुधारक और प्रगतिशील राजा के रूप में याद किए जाते हैं जिन्होंने सबके लिए न्याय सुनिश्चित किया. उन्होंने राज्य में सभी समुदायों के साथ बराबरी का व्यवहार किया और भेदभाव नहीं होने दिया. अब समय आ गया है जब जम्मू कश्मीर के इतिहास में उन्हें उचित स्थान मिलना चाहिए."