scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: कठुआ में BJP के नेता का शव पेड़ से लटका मिला, 3 दिन से थे लापता, परिजन बोले- हत्या हुई

जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला. वे तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है. मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के कठुआ के बीजेपी नेता सोमराज का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाती पुलिस. (फोटो-एजेंसी)
जम्मू कश्मीर के कठुआ के बीजेपी नेता सोमराज का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाती पुलिस. (फोटो-एजेंसी)

जम्मू कश्मीर कठुआ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामला कठुआ के हीरानगर का है. बीजेपी नेता तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. 

Advertisement

कठुआ जिले के हीरानगर में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला. वे तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है. मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

 

पुलिस ने बताया कि कठुआ के हीरानगर में सोम राज का शव उनके घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला. एक ग्रामीण ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि शव पर खून के निशान थे. 

सोम राज के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या हुई है. उन्होंने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, सोम राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है. सूत्रों ने बताया कि सोम राज पिछले तीन दिनों से लापता थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement