जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की मजबूत होती जड़ों के बीच आतंकियों की बौखलाहट साफ दिख रही है. आतंकी मुख्यधारा से नेताओं से नफरत करते हैं. जब भी उन्हें मौका मिलता है वे कायराना हरकत को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं.
12 अगस्त 2021
गुरुवार को आतंकियों के हमले में 4 साल के एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. आतंकियों ने राजौरी जिले के बीजेपी नेता जसबीर सिंह के घर में ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले की चपेट में जसबीर सिंह का 4 साल भतीजा आ गया और इलाज के दौरान इस मासूम की मौत हो गई.
इस हमले में जसबीर सिंह के परिवार के 7 लोग घायल हो गए हैं. दहशतगर्दों ने खांडली इलाके में जसबीर सिंह के घर को निशाना बनाया. जब उनका परिवार छत पर था, तब आतंकियों द्वारा ग्रेनेड घर में फेंक दिया गया. People's Anti-Fascist Front (PAFF) नाम के संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. अब एजेंसियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है.
पिछले एक साल में आतंकियों ने बीजेपी, पीडीपी के नेताओं पर लगातार हमले किए हैं. इन हमलों में दर्जन भर से ज्यादा बीजेपी के नेता मारे गए हैं.
9 अगस्त 2021
सोमवार को ही आतंकियों ने अनंतनाग में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी को निशाना बनाया था. आतंकियों ने कुलगाम में बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष और स्थानीय सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी को गोली मार दी थी. इन दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
J-K: धारा 370 हटी, फिर भी बस 2 बाहरी लोगों ने ही क्यों खरीदी जमीन? ये हैं कारण
2 जून 2021
कश्मीर में आतंकियों ने 2 जून 2021 को पुलवामा में बीजेपी के काउंसिलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राकेश पंडिता पर जब आतंकियों ने गोली चलाई तब वे अपने मित्र से मिलने जा रहे थे. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
1 अप्रैल 2021
जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों ने 1 अप्रैल को बीजेपी नेता अनवर खान के घर पर हमला किया था. इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया था. आतंकियों ने यहां हमला तब किया था जब पुलिसकर्मी बीजेपी नेता के घर के बाहर तैनात थे. हालांकि इस हमले में बीजेपी नेता अनवर खान सुरक्षित रहे.
29 मार्च 2021
सोपोर में अरबन लोकल बॉडी की बैठक में आतंकियों ने हमला किया था और बीजेपी नेता की हत्या कर दी थी.
11 दिसंबर 2020
आतंकियों ने 11 दिसंबर 2020 को पुलवामा में नेशनल कॉफ्रेंस के नेता की गोलीमार कर हत्या कर दी थी.
14 दिसंबर 2020
पिछले साल दिसंबर में आतंकियों ने पीडीपी नेता परवेज अहमद पर श्रीनगर के नातीपोरा में हमला किया था. इस हमले में पीडीपी नेता घायल हो गए थे लेकिन उनके निजी सुरक्षा अधिकारी मंसूर अहमद की मौत हो गई थी.
29 अक्टूबर 2020
पिछले साल भी आतंकियों ने जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेताओं को निशाना बनाया था. 29 अक्टूबर को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने कुलगाम में फिदा हुसैन, उमर राशिद बेग और उमर रमजान हजाम नाम के तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के लिए काम करने वाले The Resistance Front नाम के संगठन ने ली थी.
अगस्त 2020 में बीजेपी नेताओं पर चार हमले
पिछले साल अगस्त में जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही थी तो आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेताओं पर ताबड़तोड़ हमले किए थे.
-9 अगस्त को आतंकियों ने बीजेपी नेता अब्दुल हमीद नजर की बडगाम में हत्या कर दी थी.
-6 अगस्त को दशहतगर्दों ने काजीगुंड में बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद की तब हत्या कर दी जब वो अपने घर से बाहर थे. सज्जाद अहमद कुलगाम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे.
-4 अगस्त को आतंकियों ने बीजेपी के पंचायत सदस्य आरिफ अहमद को दक्षिण कश्मीर के आखरान में गोली मार दी थी.
-8 जुलाई को आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बीजेपी नेता वसीम बारी उनके भाई उमर शेख और पिता बशीर शेख की हत्या कर दी थी.