जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए एक साल पूरा हो गया है. मनोज सिन्हा के उपराज्यपाल बनने के बाद राज्य में राजनीतिक गतिविधियों में तेजी आई है. इस बीच मंगलवार को जम्मू में भारतीय जनता पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है. बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात और अन्य मसलों पर चर्चा की जाएगी.
इस बैठक में दिल्ली से मुरलीधर राव, अनिल जैन जैसे नेता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे. इस बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया जा सकता है.
सूत्रों की मानें, तो बीजेपी की ओर से जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का प्रस्ताव रखा जाएगा. हालांकि, पूर्ण राज्य के दर्जे की बात तब आएगी जब सही वक्त होगा. यानी जम्मू-कश्मीर में सबकुछ सामान्य होने की स्थिति में होगा.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना, विधानसभा चुनाव करवाना जैसे मसलों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अभी उपराज्यपाल के जरिए ही शासन चल रहा है, ऐसे में विधानसभा चुनाव का इंतजार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि जम्मू-कश्मीर में डिलिमिटेशन के बाद चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.
दूसरी तरफ उपराज्यपाल की कुर्सी पर राजनेता की एंट्री के साथ ही गतिविधियां तेज हुई हैं. मनोज सिन्हा ने बीते दिनों समाज के हर तबके से मुलाकात की है, उन्होंने कई नेताओं से भी चर्चा की है. ऐसे में राज्य में हलचल देखी जा रही है.