जम्मू-कश्मीर से लगातार पत्थरबाजी, हिंसा की खबरें देशवासियों को बेचैन करती हैं. घाटी में अभी भी हालात तनावपूर्ण ही हैं. रोजाना कहीं गोलियां चल रही होती हैं तो कई हमला हो जाता है. लेकिन सोमवार को घाटी से एक ऐसी तस्वीर आई, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. श्रीनगर में एक कश्मीरी बच्चा सड़क पर क्रिकेट खेल रहा है और उसके पीछे जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान खड़ा होकर विकेटकीपिंग कर रहा है.
ये तस्वीर बेहद खास है जो घाटी के अमन-शांति वाले चेहरे को दुनिया के सामने पेश करती है. तस्वीर को गौर से देखने पर दिखता है कि विकेट स्टंप की जगह जवानों की वही ढाल है जिससे कभी पत्थरबाजी से खुद को बचाना पड़ता था. जो जवान तस्वीर में दिख रहा है, उसका नाम वसीम है. और वह श्रीनगर की जामिया मस्जिद के पास क्रिकेट खेल रहे हैं. यह तस्वीर फोटो जर्नलिस्ट बासित जरगर ने जारी की है.
बता दें कि इस समय घाटी में गांव कादल नरसंहार के 28 साल पूरे होने पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 28 साल पहले 21 जनवरी, 1990 को इस हिंसा में कथित दौर पर करीब 50 लोग मारे गए थे. जिसकी बरसी पर यहां कई जगह विरोध प्रदर्शन जारी था. लेकिन इस तस्वीर ने कुछ और ही कहानी बयां की. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने भी इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया.
मुफ्ती ने की थी घाटी में शांति की अपीलBetter 🏏 than stones & tear-smoke shells. Bloody oversized wickets though 😄 https://t.co/utlKZg51T4
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 21, 2018
हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीमा पर चल रही गोलीबारी पर टिप्पणी की थी. मुफ्ती ने कहा है कि इस वक्त बॉर्डर पर खून की होली चल रही है. बारामूला में पुलिस कॉन्सटेबल पासिंग आउट परेड के दौरान सूबे की मुखिया ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि देश विकास के रास्ते पर जा रहा है, लेकिन हमारे राज्य में उल्टा हो रहा है.
इतना ही नहीं महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान से शांति की अपील भी की है. उन्होंने कहा है, 'मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से गुजारिश करती हूं कि जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा मत बनाइए, दोस्ती का पुल बनाइए.'
पुलिस परेड के दौरान बोलते हुए सीएम महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि सूबे की पुलिस के सामने बड़ा चैलेंज है. लॉ एंड ऑर्डर बनाने के लिए जनता को संभालना उनके लिए एक मुश्किल काम है. महबूबा ने पुलिस से अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता के साथ भी सब्र दिखाएं.