scorecardresearch
 

J-K: बॉर्डर पर नहीं दिखी तल्खी, BSF ने पाक रेंजर्स को मिठाई देकर मनाया आजादी का जश्न

जम्मू कश्मीर और बलूचिस्तान को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच में चाहे कितना भी तल्ख माहौल बना हुआ है लेकिन ये तल्खी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर नहीं दि‍खी.

Advertisement
X
एक दूसरे को मिठाई देते बीएसफ और पाक रेंजर्स के अध‍िकारी
एक दूसरे को मिठाई देते बीएसफ और पाक रेंजर्स के अध‍िकारी

Advertisement

जम्मू कश्मीर और बलूचिस्तान को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच में चाहे कितना भी तल्ख माहौल बना हुआ है लेकिन ये तल्खी भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर नहीं दि‍खी. जम्मू के साथ लगाने वाली पाकिस्तान की 200 किलोमीटर लंबी इंटरनेशनल सीमा पर सोमवार को तीन जगह पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स ने मिठाई एक्सचेंज की.

बीएसएफ ने सीमा पर सांबा, अरनिया और आरएस पुरा सेक्टरों में एक-दूसरे को मिठाई दी. बीएसएफ ने मुख्य समारोह आरएस पुरा की ऑक्टराई पोस्ट और पाकिस्तान की इनायत पोस्ट पर जीरो लाइन पर करीब 2 बजे आयोजित किया. पकिस्तान रेंजर्स की तरफ से 12 चिनाब रेंजरों के विंग कमांडर इरफान अहमद और आशि‍क हुसैन, जबकि बीएसएफ की तरफ से विवेक श्रीवास्तव मौजूद थे.

जीरो लाइन पर करीब 10 से 15 मिनट का समारोह दोनों तरफ से हुआ और बीएसएफ ने पाक रेंजरों को सात मिठाई के डिब्बे दिए, जबकि पाक रेंजरों ने हमारे जवानों को दो डिब्बे दिए. इसी तरह बीएसएफ और पाक रेंजरों ने अरनिया इलाके में एक-दूसरे को मिठाई दी. इन तीनों पर पिछले एक साल में लगातार गोलीबारी होती रही है.

Advertisement
Advertisement