जम्मू-कश्मीर में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. घाटी के बडगाम में हुई इस मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है, सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबु माज समेत दो आतंकियों को मार गिराया है. अबु माज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का ही रहने वाला है, जबकि दूसरा आतंकी विदेशी बताया जा रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चादूरा क्षेत्र के गोपालपोरा गांव में यह मुठभेड़ हुई जहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं. पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान की आतंकवादियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद देर रात शुरू किया गया था. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को पास आता देख उन पर गोली चलानी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई.
मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु माज 2015 से ही घाटी में एक्टिव था और आतंकी गतिविधियां कर रहा था. अबु माज जम्मू-कश्मीर के कुलगाम का रहने वाला था. अबु माज लश्कर कमांडर हिलाल अहमद का साथी था.
Jammu And Kashmir: 2 terrorists have been neutralised by the security forces in an encounter which broke out in Gopalpora area of Budgam district earlier this morning. Arms and ammunition have been recovered from the site of encounter. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/86wUKUu2VQ
— ANI (@ANI) February 13, 2019
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिनों से लगातार एनकाउंटर की घटनाएं सामने आ रही हैं. मंगलवार को भी पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलवामा एनकाउंटर में सेना का जवान शहीद हुआ था, जबकि एक जवान घायल हुआ था. इससे पहले भी उरी सेक्टर में कुछ संदिग्धों को देखा गया था.
आपको बता दें कि सुरक्षाबल आक्रामक रवैये के साथ जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं. 2018 में भी सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत 250 से अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था.