जम्म-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल, सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम बडगाम जिले के आरिबाग मचहामा इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुरक्षाबलों की ज्वॉइंट टीम ने कार्रवाई शुरू की.
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए. क्रॉस फायरिंग के दौरान आतंकी जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें भीषण आग लग गई. मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे.