जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनपुट मिला था कि काजीपोरा इलाके में एक आतंकी छिपा है. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकी शौकत अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, शौकत अहमद आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है.
J&K Police: On a credible input, Budgam Police y'day arrested one terrorist from Qazipora area identified as Showkat Ahmad Tantary. He was carrying arms & ammunition. As per police records, he was affiliated with proscribed terror outfit Hizbul Mujahideen. pic.twitter.com/ss9yYpElyH
— ANI (@ANI) August 1, 2019
उधर बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी थी. रक्षा सूत्रों ने कहा, "घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए."
इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. रक्षा सूत्रों ने जम्मू में कहा, "देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे." उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया."