जम्मू-कश्मीर के बडगाम में चार दिन की खोज के बाद आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि 7 सितंबर को मुठभेड़ के दौरान आतंकी के गले में गोली लगी थी. इसके बाद वह भाग गया था. कल देर रात उसका शव एक नाले से बरामद कर लिया गया है.
बडगाम जिले में 7 सितंबर को हुई मुठभेड़ के चार दिन की खोज के बाद चेक कावूसा से कल देर रात एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव एक नाले (वाटरबॉडी) से बरामद किया गया था. आतंकी 7 सितंबर को एनकाउंटर के दौरान गर्दन में गोली लगने से घायल हो गया था.
पुलिस की एक संयुक्त टीम, सीआरपीएफ और सेना ने आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी के बीच एक ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान एनकाउंटर हुआ था. इसके बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था. कल देर रात आतंकी का शव बरामद किया गया.
सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादी की पहचान शोपियां के अगलर निवासी अकीब लोन के रूप में हुई है और माना जाता है कि वह जेएमएम से जुड़ा हुआ था. घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इससे आतंकी बौखला गए हैं और सुरक्षाबलों पर हमला कर रहे हैं.