अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति की बहाली के लिए पाकिस्तान के अनुरोध के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान की ओर से नेतृत्व कर रही दोनों एजेंसियों के बीच सोमवार को 15 मिनट तक बातचीत चली. इस दौरान दोनों एजेंसियां सीमा पर शांति कायम रखने पर राजी हो गईं.
इस अहम बैठक में बीएसएफ की ओर से 3 शीर्ष अधिकारियों और पाक रेंजर्स की ओर से स्यालकोट के सेक्टर कमांडर ने हिस्सा लिया. सीजफायर पर रजामंद होने के बाद बीएसएफ की ओर से कहा गया कि सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के दौरान बीएसएफ ने सीमा पर हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर गहरी नाराजगी जताई. हालांकि दोनों अपने-अपने स्तर पर सीजफायर को कायम रखने पर सहमत हुए हैं. दोनों के बीच हुए समझौते में यह भी कहा गया है कि किसी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी और लगातार बैठकें होती रहेंगी.
दूसरी ओर, नॉर्दन कमांड के कमांडिंग चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की.
Lt Gen Ranbir Singh, General Officer Commanding-in-Chief of the Northern Command met CM Mehbooba Mufti in Srinagar. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/N9Bx2L2J0D
— ANI (@ANI) June 4, 2018
पिछले कुछ दिनों में सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले चार दिनों में अब तक घाटी में आतंकवादियों की ओर 15 ग्रेनेड हमले किए जा चुके हैं.
पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की ओर से दागे गए ग्रेनेड से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों ने गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका था.