scorecardresearch
 

J-K: सीमा पर फिर सीजफायर लागू, BSF ने कहा- उल्लंघन हुआ तो करारा जवाब देंगे

बीएसएफ ने सीमा पर हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर गहरी नाराजगी जताई. हालांकि दोनों अपने-अपने स्तर पर सीजफायर को कायम रखने पर सहमत हुए हैं. दोनों के बीच हुए समझौते में यह भी कहा गया है कि किसी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति की बहाली के लिए पाकिस्तान के अनुरोध के बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. भारत और पाकिस्तान की ओर से नेतृत्व कर रही दोनों एजेंसियों के बीच सोमवार को 15 मिनट तक बातचीत चली. इस दौरान दोनों एजेंसियां सीमा पर शांति कायम रखने पर राजी हो गईं.

इस अहम बैठक में बीएसएफ की ओर से 3 शीर्ष अधिकारियों और पाक रेंजर्स की ओर से स्यालकोट के सेक्टर कमांडर ने हिस्सा लिया. सीजफायर पर रजामंद होने के बाद बीएसएफ की ओर से कहा गया कि सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.

बैठक के दौरान बीएसएफ ने सीमा पर हो रहे सीजफायर के उल्लंघन पर गहरी नाराजगी जताई. हालांकि दोनों अपने-अपने स्तर पर सीजफायर को कायम रखने पर सहमत हुए हैं. दोनों के बीच हुए समझौते में यह भी कहा गया है कि किसी तरह की गलतफहमी को दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी और लगातार बैठकें होती रहेंगी.

Advertisement

दूसरी ओर, नॉर्दन कमांड के कमांडिंग चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की.

पिछले कुछ दिनों में सीमा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले चार दिनों में अब तक घाटी में आतंकवादियों की ओर 15 ग्रेनेड हमले किए जा चुके हैं.

पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की ओर से दागे गए ग्रेनेड से सीआरपीएफ के 4 जवान घायल हो गए हैं. आतंकियों ने गश्ती दल पर ग्रेनेड फेंका था.

Advertisement
Advertisement