scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती ने पुलिस से कहा- आतंकियों के परिवारों पर न करें हमला

महबूबा ने ये भी कहा कि सिपाहियों को अपनी जिम्मेदारियों निभाने में कई तरह की कठिनाइयां आती हैं. बावजूद इसके उन्होंने हमेशा अनुशासन और त्याग का नजीर पेश किया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सूबे के पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वह आतंकवादियों के परिवारों पर हमला न करें. महबूबा की यह टिप्पणी सुरक्षा बलों द्वारा दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों में आतंकवादियों के घरों में तोड़फोड़ की खबरों के बाद आई है.

एजेंसी के मुताबिक, बुधवार को गांदरबल जिले में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पासिंग आउट परेड के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'आतंकवादियों के परिवारों पर केवल इसलिए हमला न करें क्योंकि वे (आतंकवादी) पुलिसकर्मियों के परिवारों पर हमला करते हैं. आपको फर्क समझना चाहिए'.

महबूबा ने ये भी कहा कि सिपाहियों को अपनी जिम्मेदारियों निभाने में कई तरह की कठिनाइयां आती हैं. बावजूद इसके उन्होंने हमेशा अनुशासन और त्याग का नजीर पेश किया है.

सरेंडर कराने की करें कोशिश

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आतंकवाद का रास्ता अपनाने वाले कश्मीरियों को लेकर भी पुलिस को सलाह दी. उन्होंने कहा कि जो लोग आतंकवाद से जुड़े हैं, उन्हें सरेंडर कराने की कोशिश की जानी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि इसी हफ्ते केंद्र सरकार ने कश्मीर समस्या के समाधान के मकसद से बातचीत के लिए एक प्रतिनिधि के नाम का ऐलान किया है. मोदी सरकार ने आईबी के पूर्व चीफ दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर मसले पर सभी पक्षों से बातचीत के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया है.

Advertisement
Advertisement