कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद शनिवार को जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के लिए फिर से निर्वाचित हो गए है. राज्यसभा में भी पीडीपी के दो उम्मीदवार और बीजेपी के एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है.
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणामों के मुताबिक, आजाद को 30 वोट मिले, जबकि उनकी पार्टी के पास 87 सदस्यीय राज्य विधानसभा में सिर्फ 12 सदस्य ही हैं. उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने समर्थन दिया था, जिसके पास 15 सदस्य हैं. आजाद को नेशनल कांफ्रेंस के अलावा जिन तीन अन्य सदस्यों का वोट मिला, उनमें सीपीएम के यूसुफ तारिगामी, पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट के हकीम मुहम्मद यासीन और निर्दलीय सदस्य इंजीनियर राशिद शामिल हैं.
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीजेपी के विजयी उम्मीदवार शमशेर सिंह मन्हास को 57 वोट मिले. अधिकारी ने बताया, 'पीडीपी के फयाज अहमद मीर को 56 वोट मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. पीडीपी के नाजिर अहमद लाय को 29 वोटों के साथ निर्वाचित घोषित किया गया.'
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 28 सदस्य हैं और लद्दाख क्षेत्र के एक निर्दलीय सदस्य ने भी पीडीपी से हाथ मिला लिया है. बीजेपी के पास 25 सदस्य हैं और उसे पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के दो सदस्यों और उधमपुर से एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त हुआ है.
---इनपुट IANS से