जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के एक सीनियर नेता की बातचीत का रिकॉर्ड वायरल हो गया है. इसमें नेता कथित रूप से एक लड़की को सेक्स के बदले नौकरी देने का वादा करते सुने जा सकते हैं. टेलीफोन में हुई इस बातचीत के वायरल होने से चुनावी माहौल में कांग्रेस की मुसीबत बढ़ सकती है. राज्य में इस महीने 25 तारीख से विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं.
यह बातचीत कश्मीरी में है. इसमें लड़की कांग्रेस नेता को उनका नाम लेकर बुलाती है और नौकरी दिलाने का किया गया वादा याद दिलाती है. जवाब में नेता कहता है, 'तुम मेरे पास आ जाओ, जो भी मुमकिन हो सकेगा, मैं वह सब करूंगा.'
पूरी बातचीत सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमती है. व्यक्ति लड़की को यह शपथ लेने के लिए कहता है कि वह उससे प्यार करती है. लड़की कहती है कि वह पहली बार से ही ऐसी बातें सुनती आ रही है और इसी वजह से उसे झिझक हो रही है.
बताया जा रहा है कि रिकॉर्डिंग में जिस मर्द की आवाज है, वह जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में एक सीनियर पोस्ट पर है. कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि इस बात की जांच की जा रही है. पार्टी प्रवक्ता का कहना है कि अभी न तो कोई सबूत है और न ही एफआईआर, फिर भी अगर सच में आवाज कांग्रेसी नेता की हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.