कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मंत्रियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों, अनुशासनहीनता और गुटबाजी के लिए निलंबित कर दिया है. इसमें पूर्व राष्ट्रीय महासचिव गुलचैन सिंह चरक भी शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने इस बाबत कहा, 'अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति ने जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मंत्रियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों, अनुशासनहीनता और गुटबाजी के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.' निलंबित किए गए लोगों में चरक, पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री अब्दुल गनी वकील और पूर्व मंत्री प्रेम सागर अजीज शामिल हैं.
यह निर्णय पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एके एंटनी के नेतृत्व वाली एआईसीसी समिति ने लिया, जिसमें गुलाम नबी आजाद और मोती लाल वोहरा दो अन्य सदस्य के तौर पर शामिल थे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि पार्टी आलाकमान की ओर से यह सही समय पर किया गया सही निर्णय है.
-इनपुट भाषा से