सीआरपीएफ के एक जवान ने आज यहां एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली.
पुलिस ने कहा कि 178वीं बटालियन में तैनात सिपाही संजय कुमार यादव ने नौगांव के गुलशन नगर इलाके में एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली.
यह घटना करीब डेढ़ बजे उस समय हुई, जब जवान पहरेदारी की ड्यूटी पर था. पुलिस ने कहा कि इस कदम उठाने के पीछे का कारण फिलहाल पता नहीं चला है.