यहां सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर शहर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह जानकारी गुरुवार को एक अधिकारी ने दी. गोलीबारी में युवक की मौत बुधवार को हुई थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज खंयार, रैनावाड़ी, नौहट्टा, सफा कादल, जादिबल, एम.आर. गंज और करालखुद इलाकों में कर्फ्यू जारी रहेगा. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम शहर के नवा कादल इलाके में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई और एक अन्य युवक एवं महिला घायल हो गए थे.
शहर में दिन के मतदान की समाप्ति के बाद सुरक्षाकर्मी चुनाव अधिकारियों का मार्गरक्षण कर रहे थे, उसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर पथराव किया था. पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए युवक का नाम बशीर अहमद (25) है, ना कि वसीम अहमद, जैसा कि पहले में बताया गया था.
गोलीबारी की घटना श्रीनगर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद हुई. कट्टरपंथी सैयद अली गिलानी, उदारवादी मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक सहित अलगाववादी नेताओं ने युवक की हत्या के विरोध में कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया.
वहीं, कश्मीर विश्वविद्यालय ने एक दिन के लिए अपनी सभी परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की.