हुर्रियत कॉन्फ्रेंस द्वारा बुलाई गई एक रैली के चलते आज श्रीनगर के सात पुलिस थाना इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लगाए गए हैं. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंध अपराध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत लगाए गए हैं.
नगर के सात पुलिस थाना क्षेत्रों में एहतियात के तौर पर ऐसे प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. जिन सात पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है उनमें नगर के खान्यार, नोहट्टा, सफाकदल, रैनावाड़ी, एमआर गंज, करालखुद और जादीबल शामिल हैं.
उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज ईदगाह के शहीदों में शामिल अपने दो बड़े नेताओं मीरवाइज मोहम्मद फारूक और अब्दुल गनी लोन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा बुलाई थी. फारुक हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारुक के पिता थे, जिनकी आज ही के दिन 1990 में आतंकियों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी. जबकि लोन को 2002 में ईदगाह पर मीरवाइज के श्रंद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर गोलियों से भून दिया गया था.
अधिकारियों के अनुसार विद्यालय, दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे. सरकारी दफ्तरों में भी कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही है. सार्वजनिक परिवहन भी सड़कों से नदारद दिखा. हालांकि कुछ निजी वाहन उन जगहों पर जरूर दिखाई दिए, जहां पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया था.