scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: देवेंद्र सिंह केस में खुलासा, सीमा पार से आता था पैसा

देवेंद्र सिंह मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से पैसा आ रहा था.

Advertisement
X
निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)
निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

Advertisement

  • क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से आता था पैसा
  • LoC ट्रेडर्स एसोसिएशन का पूर्व अध्यक्ष है तनवीर

जम्मू कश्मीर में निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए तनवीर अहमद वानी का कहना है कि क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से पैसा आ रहा था.

यह भी पढ़ें: देवेंद्र सिंह केस में क्रॉस-LoC ट्रेडर तनवीर अहमद वानी गिरफ्तार

देवेंद्र सिंह मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से पैसा आ रहा था. दरअसल, हाल ही में देवेंद्र सिंह मामले में क्रॉस-एलओसी ट्रेडर तनवीर अहमद वानी को गिरफ्तार किया गया था.

पुलिस विभाग से निलंबित किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के आतंकियों संग पकड़े जाने के बाद इस मामले में तनवीर अहमद वानी की यह छठी गिरफ्तारी है. तनवीर वानी का नाम तब सामने आया है जब उसकी ओर से नावेद बाबू को पैसे देने का मामले का पता चला था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: JK: NIA कोर्ट में देवेंद्र सिंह की पेशी, 15 दिन की मिली न्यायिक रिमांड

बता दें कि देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर नावेद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान नाम के एक वकील के साथ कुलगाम के पास राजमार्ग पर एक कार से गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र सिंह इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा करने में मदद करने के लिए बाबू को जम्मू ले जा रहा था.

Advertisement
Advertisement