जम्मू कश्मीर में निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार किए गए तनवीर अहमद वानी का कहना है कि क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से पैसा आ रहा था.
यह भी पढ़ें: देवेंद्र सिंह केस में क्रॉस-LoC ट्रेडर तनवीर अहमद वानी गिरफ्तार
देवेंद्र सिंह मामले में एलओसी ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष तनवीर अहमद वानी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बताया कि क्रॉस-एलओसी ट्रेड के माध्यम से पैसा आ रहा था. दरअसल, हाल ही में देवेंद्र सिंह मामले में क्रॉस-एलओसी ट्रेडर तनवीर अहमद वानी को गिरफ्तार किया गया था.
Suspended Jammu & Kashmir DSP Davinder Singh's case: Former president of the LoC Traders' Association, Tanveer Ahmed Wani revealed to National Investigation Agency (NIA) that money was coming through cross-LoC trade.
— ANI (@ANI) February 16, 2020
पुलिस विभाग से निलंबित किए गए डीएसपी देवेंद्र सिंह के आतंकियों संग पकड़े जाने के बाद इस मामले में तनवीर अहमद वानी की यह छठी गिरफ्तारी है. तनवीर वानी का नाम तब सामने आया है जब उसकी ओर से नावेद बाबू को पैसे देने का मामले का पता चला था.
यह भी पढ़ें: JK: NIA कोर्ट में देवेंद्र सिंह की पेशी, 15 दिन की मिली न्यायिक रिमांड
बता दें कि देवेंद्र सिंह को 11 जनवरी को हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर नावेद बाबू, उसके साथी रफी और इरफान नाम के एक वकील के साथ कुलगाम के पास राजमार्ग पर एक कार से गिरफ्तार किया गया था. देवेंद्र सिंह इरफान के साथ पाकिस्तान यात्रा करने में मदद करने के लिए बाबू को जम्मू ले जा रहा था.