scorecardresearch
 
Advertisement

J&K DDC चुनाव : गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन, BJP बनी सबसे बड़ी पार्टी

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 दिसंबर 2020, 11:30 PM IST

जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (DDC Election result) चुनाव के नतीजे आ गए हैं. नतीजों में गुपकार समूह बीजेपी से आगे है. हालांकि बीजेपी ने पहली बार कश्मीर क्षेत्र में खाता खोला है. जम्मू क्षेत्र में बीजेपी तो आगे है ही, लेकिन कुल मिलाकर अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार हुए इस चुनाव में गुपकार समूह आगे है. कुल 280 सीटों पर आठ चरण में मतदान कराया गया था. 2178 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है.

DDC चुनाव में जीत की खुशी मनाता निर्दलीय कैंडिडेट (फोटो- पीटीआई) DDC चुनाव में जीत की खुशी मनाता निर्दलीय कैंडिडेट (फोटो- पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव के नतीजे आज
  • 280 सीटों पर वोटों की गिनती जारी
  • कुल 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
  • 8 चरणों में हुआ था 51.42 फीसदी मतदान
10:05 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के आंकड़े

Posted by :- Panna Lal

कश्मीर डिवीजन

GUPKAR: 87
BJP: 03
APNI PARTY: 08
CONG: 08
OTH: 32

जम्मू डिवीजन

BJP: 74
GUPKAR: 16
APNI PARTY: 02
CONG: 15
OTH: 33

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

गुपकार 103 सीट, BJP को 77 पर बढ़त

Posted by :- Panna Lal

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में अबतक गुपकार गुट कुल 103 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 77 सीटों पर लीड लिए है. कांग्रेस 23 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 10 सीटों पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 65 सीटों पर आगे हैं. इसी के साथ जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन बना है, जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

9:01 PM (4 वर्ष पहले)

गुपकार 103, बीजेपी 75 सीटों पर आगे

Posted by :- Panna Lal

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजे आखिरी चरण में हैं. अब 280 में से 278 के रुझान सामने हैं. अबतक गुपकार गुट कुल 103 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 75 सीटों पर लीड लिए है. कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 10 सीटों पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 66 सीटों पर आगे हैं. 

8:37 PM (4 वर्ष पहले)

डीडीसी चुनावों का ताजा अपडेट

Posted by :- Panna Lal

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजे आखिरी चरण में हैं. अबतक गुपकार गुट कुल 112 सीटों पर आगे है. इनमें गुपकार को 30 सीटों पर लीड मिली है और पार्टी 82 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 70 सीटों पर लीड लिए है. इनमें से बीजेपी 52 सीटें जीत चुकी है, जबकि 18 पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 19 सीटें जीत चुकी है और 9 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 7 सीटें जीत चुकी है और 5 पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 56 सीटों पर आगे हैं. 

Advertisement
8:23 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू डिवीजन में बीजेपी 28 सीटों पर आगे

Posted by :- Panna Lal

जम्मू डिवीजन में बीजेपी अभी 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 12 सीटों पर आगे चल रही है. अपनी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, निर्दलीय 4 सीटों पर और पैंथर्स पार्टी 1 सीट पर आगे है. 
 

8:10 PM (4 वर्ष पहले)

डीडीसी नतीजों का ताजा अपडेट

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनाव के नतीजों में 280 में से 278 सीटों के रुझान आ गए हैं. इन रुझानों में बीजेपी- 73 गुपकार- 97 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-12 अन्य-71 सीटों पर आगे चल रही है.

7:05 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में BJP को बहुमत

Posted by :- Panna Lal

रुझानों में जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. जम्मू क्षेत्र में कुल 10 जिले हैं, जिनमें जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

6:37 PM (4 वर्ष पहले)

100 से नीचे आया गुपकार गठबंधन

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं.    बीजेपी- 73 गुपकार- 97 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-12 अन्य-71

6:12 PM (4 वर्ष पहले)

गुपकार 100 पार

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं.    बीजेपी- 73 गुपकार- 102 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-10 अन्य- 68

Advertisement
5:57 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू क्षेत्र में 10 में से 6 जिलों में बीजेपी आगे

Posted by :- Panna Lal

जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 10 जिलों में से 6 पर बढ़त बनाए हुए है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर डोडा और रेसाई जिलों में आगे है. अगर ये ट्रेंड बरकरार रहे थे तो बीजेपी इन जिलों में अपना डीडीसी चेयरमैन बनाने में सफल होगी. 

गुपकार समूह राजौरी जिले में आगे है. जबकि किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में किसी को बहुमत मिलने के आसार नहीं है. इन दो जिलों में निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे.  जबकि रामबन जिले में कांटे की टक्कर चल रही है, यहां भी निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे
 

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

राफियाबाद सीट से जीतीं परमीत कौर

Posted by :- Panna Lal

सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस परमीत कौर राफियाबाद सीट से जीत गई हैं.

5:12 PM (4 वर्ष पहले)

गुपकार 96, बीजेपी 56 सीटों पर आगे

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं.    बीजेपी- 56 गुपकार- 96 कांग्रेस- 23 अपनी पार्टी- 09 अन्य- 55

4:48 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के रूझान

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. बीजेपी ने तेजी से बढ़त बनाई है. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं. 

 

बीजेपी- 72 गुपकार- 91 कांग्रेस- 28 अपनी पार्टी- 12 अन्य- 65

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

गुपकार 95 सीटों पर तो बीजेपी 54 सीटों पर आगे

Posted by :- Panna Lal

डीडीसी चुनावों के ताजा अपडेट आ गए हैं. 280 में से 231 सीटों के लिए आए अपडेट में गुपकार समुह कुल 95 सीटों पर आगे है. इनमें से वो 25 सीटें जीत चुकी है, बीजेपी कुल 54 सीटों पर आगे है, इनमें से बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी है. निर्दलीय 56 सीटों पर आगे हैं, इनमें से वो 8 सीटें जीत चुके हैं. कांग्रेस कुल 19 सीटों पर आगे है इनमें से 4 सीटों पर वो जीत चुकी है, जबकि अपनी पार्टी कुल 7 सीटों पर आगे है, इनमें से वो 4 सीटें जीत चुकी है.  

Advertisement
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती ने वहीद पारा को दी बधाई

Posted by :- Javed Akhtar

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने युवा उम्मीदवार वहीद पारा की जीत बधाई दी है. वहीद पारा फिलहाल जेल में हैं. वहीद को NIA ने गिरफ्तार किया था. वहीद की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा है कि नॉमिनेशन फाइल करने के तुरंत बाद बेबुनियाद इल्जाम में गिरफ्तारी के बावजूद जनता ने वहीद के लिए अपनी प्यार और विश्वास दिखाया है. 

3:18 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी के ये तीन उम्मीदवार घाटी में जीते

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है. पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं. श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं. 

3:11 PM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी की कश्मीर में तीसरी सीट

Posted by :- Javed Akhtar

डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को टक्कर दे रही बीजेपी ने कश्मीर रीजन में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. अब तक आए नतीजों में बीजेपी में यहां की तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. ये जीत बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है. 

2:25 PM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी को जीत का क्रेडिट

Posted by :- Javed Akhtar

श्रीनगर की खांमोह सीट से जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर ऐजाज हुसैन ने आजतक से बात करते हुए अपनी जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. ऐजाज हुसैन ने कहा कि उनकी जीत गुपकार नेताओं को करारा जवाब है. 

2:21 PM (4 वर्ष पहले)

88 सीटों पर गुपकार गठबंधन आगे

Posted by :- Javed Akhtar

अब तक आए रुझानों में गुपकार गठबंधन 84 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 4 पर उसके प्रत्याशी जीत गए हैं. बीजेपी 43 पर आगे चल रही है और उसके एक प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस के 20 प्रत्याशी आगे हैं और उसकी एक सीट पर जीत हो चुकी है. JKAP ने 1 सीट जीत ली है और 6 पर वह आगे चल रही है. अन्य 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं और सात सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत चुके हैं. 

Advertisement
1:19 PM (4 वर्ष पहले)

घाटी में खुला बीजेपी का खाता

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है. श्रीनगर की खांमोह सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है. ऐजाज हुसैन की ये जीत बेहद खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है.

1:16 PM (4 वर्ष पहले)

कश्मीर क्षेत्र के रुझान

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी- 04
गुपकार- 47
कांग्रेस- 10
अपनी पार्टी- 8
अन्य- 34

1:15 PM (4 वर्ष पहले)

जम्मू क्षेत्र के रुझान

Posted by :- Javed Akhtar

बीजेपी- 62
गुपकार- 15
कांग्रेस- 15
अपनी पार्टी- 2
अन्य- 26

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

174 सीटों के रुझान आए

Posted by :- Javed Akhtar

PAGD- 64 ( 62 पर बढ़त, 2 पर जीत) 
BJP- 48
INC- 19 (18 पर बढ़त, 1 पर जीत)
JKAP- 5 (4 पर बढ़त, 1 पर जीत)
अन्य- 38 (31 पर लीड, 7 पर जीत)

12:30 PM (4 वर्ष पहले)

156 सीटों के रुझान आए

Posted by :- Javed Akhtar

280 में 156 सीटों के रुझान आ गए हैं. गुपकार गठबंधन यानी PAGD 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि उसके दो उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के 17 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि एक को जीत मिल चुकी है. इनके अलावा JKAP एक सीट जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है और अन्य 33 सीटों (6 जीते) पर आगे हैं.
 

Advertisement
11:37 AM (4 वर्ष पहले)

90 सीटों के रुझान

Posted by :- Javed Akhtar

गुपकार गठबंधन (PAGD)- 23 

बीजेपी- 38

कांग्रेस- 7

JKAP- 4

अन्य- 18

11:19 AM (4 वर्ष पहले)

29 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Javed Akhtar

280 में से 77 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 6, JKAP 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक सीट जीत ली है.

10:50 AM (4 वर्ष पहले)

जम्मू रीजन में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Mohit Grover

कश्मीर घाटी का ताजा रुझान इस प्रकार है...
Gupkar: 08
BJP: 05
Apni Party: 01
Cong: 02
Others: 08

जम्मू क्षेत्र के रूझान इस प्रकार हैं...
Total trends: 54
BJP: 21
Gupkar: 06
Cong: 09
Others: 18

10:46 AM (4 वर्ष पहले)

ताजा रुझानों में बीजेपी आगे निकली

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. अभी तक आए 51 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है.
PAGD 12
BJP 18
INC 3
JKAP 3
OTHER 15

10:24 AM (4 वर्ष पहले)

आगे निकला गुपकार गठबंधन

Posted by :- Mohit Grover

डीडीसी चुनावों में बीजेपी और गुपकार गठबंधन में कांटे की टक्कर जारी है. ताजा अपडेट में गुपकार गठबंधन ने तेजी से बढ़त बनाई है.

Gupkar 19
BJP 11
Others 10

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

ताजा रुझानों में कांटे की टक्कर

Posted by :- Mohit Grover

सुबह 10.15 बजे तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें ये तस्वीर उभरी है...

PAGD 10
BJP 9
INC 2
JKAP 3
OTHER 8

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

लगातार बदल रही है तस्वीर...

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव के रुझानों में लगातार तस्वीर बदल रही है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में कुछ ऐसी तस्वीर है...

PAGD 11
BJP 8
INC 2
JKAP 3
OTHER 4

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

सामने आने लगे शुरुआती रुझान...

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गुपकार गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती शुरू...

Posted by :- Mohit Grover

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, ऐसे में अब वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने दावा किया है कि जम्मू संभाग के साथ-साथ कश्मीर में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. 

7:18 AM (4 वर्ष पहले)

कितनों की किस्मत दांव पर?

Posted by :- Mohit Grover

केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 

Advertisement
7:17 AM (4 वर्ष पहले)

कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

Posted by :- Mohit Grover

सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया. जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था. यानी फिलहाल पीडीपी के तीन नेता हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

7:17 AM (4 वर्ष पहले)

कैसे देख पाएंगे नतीजे?

Posted by :- Mohit Grover

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement