कश्मीर डिवीजन
GUPKAR: 87
BJP: 03
APNI PARTY: 08
CONG: 08
OTH: 32
जम्मू डिवीजन
BJP: 74
GUPKAR: 16
APNI PARTY: 02
CONG: 15
OTH: 33
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में अबतक गुपकार गुट कुल 103 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 77 सीटों पर लीड लिए है. कांग्रेस 23 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 10 सीटों पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 65 सीटों पर आगे हैं. इसी के साथ जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनाव में गुपकार सबसे बड़ा गठबंधन बना है, जबकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजे आखिरी चरण में हैं. अब 280 में से 278 के रुझान सामने हैं. अबतक गुपकार गुट कुल 103 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 75 सीटों पर लीड लिए है. कांग्रेस 24 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 10 सीटों पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 66 सीटों पर आगे हैं.
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के नतीजे आखिरी चरण में हैं. अबतक गुपकार गुट कुल 112 सीटों पर आगे है. इनमें गुपकार को 30 सीटों पर लीड मिली है और पार्टी 82 सीटों पर आगे है. बीजेपी कुल 70 सीटों पर लीड लिए है. इनमें से बीजेपी 52 सीटें जीत चुकी है, जबकि 18 पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 19 सीटें जीत चुकी है और 9 सीटों पर बढ़त बनाए है. अपनी पार्टी 7 सीटें जीत चुकी है और 5 पर आगे है. अगर निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो वे 56 सीटों पर आगे हैं.
जम्मू डिवीजन में बीजेपी अभी 28 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 5 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 12 सीटों पर आगे चल रही है. अपनी पार्टी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, निर्दलीय 4 सीटों पर और पैंथर्स पार्टी 1 सीट पर आगे है.
डीडीसी चुनाव के नतीजों में 280 में से 278 सीटों के रुझान आ गए हैं. इन रुझानों में बीजेपी- 73 गुपकार- 97 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-12 अन्य-71 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में जम्मू क्षेत्र के 6 जिलों में BJP बहुमत का आंकड़ा पार कर गई है. जम्मू क्षेत्र में कुल 10 जिले हैं, जिनमें जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर, डोडा और रेसाई में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं. बीजेपी- 73 गुपकार- 97 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-12 अन्य-71
डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं. बीजेपी- 73 गुपकार- 102 कांग्रेस- 25 अपनी पार्टी-10 अन्य- 68
जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 10 जिलों में से 6 पर बढ़त बनाए हुए है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर डोडा और रेसाई जिलों में आगे है. अगर ये ट्रेंड बरकरार रहे थे तो बीजेपी इन जिलों में अपना डीडीसी चेयरमैन बनाने में सफल होगी.
गुपकार समूह राजौरी जिले में आगे है. जबकि किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में किसी को बहुमत मिलने के आसार नहीं है. इन दो जिलों में निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे. जबकि रामबन जिले में कांटे की टक्कर चल रही है, यहां भी निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे
सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस परमीत कौर राफियाबाद सीट से जीत गई हैं.
डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं. बीजेपी- 56 गुपकार- 96 कांग्रेस- 23 अपनी पार्टी- 09 अन्य- 55
डीडीसी चुनाव के नतीजे एक बार फिर बदल गए हैं. बीजेपी ने तेजी से बढ़त बनाई है. ताजा नतीजे इस प्रकार हैं.
बीजेपी- 72 गुपकार- 91 कांग्रेस- 28 अपनी पार्टी- 12 अन्य- 65
डीडीसी चुनावों के ताजा अपडेट आ गए हैं. 280 में से 231 सीटों के लिए आए अपडेट में गुपकार समुह कुल 95 सीटों पर आगे है. इनमें से वो 25 सीटें जीत चुकी है, बीजेपी कुल 54 सीटों पर आगे है, इनमें से बीजेपी 5 सीटें जीत चुकी है. निर्दलीय 56 सीटों पर आगे हैं, इनमें से वो 8 सीटें जीत चुके हैं. कांग्रेस कुल 19 सीटों पर आगे है इनमें से 4 सीटों पर वो जीत चुकी है, जबकि अपनी पार्टी कुल 7 सीटों पर आगे है, इनमें से वो 4 सीटें जीत चुकी है.
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने युवा उम्मीदवार वहीद पारा की जीत बधाई दी है. वहीद पारा फिलहाल जेल में हैं. वहीद को NIA ने गिरफ्तार किया था. वहीद की जीत पर महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट में लिखा है कि नॉमिनेशन फाइल करने के तुरंत बाद बेबुनियाद इल्जाम में गिरफ्तारी के बावजूद जनता ने वहीद के लिए अपनी प्यार और विश्वास दिखाया है.
बीजेपी ने कश्मीर घाटी में डीडीसी की तीन सीटों पर अब तक जीत दर्ज कर ली है. पुलवामा की काकपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मिन्हा लतीफ जीते हैं. श्रीनगर की खांमोह सीट से इंजीनियर ऐजाज और बांदीपुरा की तुलेल सीट से ऐजाज अहमद खान जीते हैं.
डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन को टक्कर दे रही बीजेपी ने कश्मीर रीजन में भी पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. अब तक आए नतीजों में बीजेपी में यहां की तीन सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है. ये जीत बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
श्रीनगर की खांमोह सीट से जीतने वाले बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर ऐजाज हुसैन ने आजतक से बात करते हुए अपनी जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. ऐजाज हुसैन ने कहा कि उनकी जीत गुपकार नेताओं को करारा जवाब है.
अब तक आए रुझानों में गुपकार गठबंधन 84 सीटों पर आगे चल रही है जबकि 4 पर उसके प्रत्याशी जीत गए हैं. बीजेपी 43 पर आगे चल रही है और उसके एक प्रत्याशी को जीत मिली है. कांग्रेस के 20 प्रत्याशी आगे हैं और उसकी एक सीट पर जीत हो चुकी है. JKAP ने 1 सीट जीत ली है और 6 पर वह आगे चल रही है. अन्य 43 सीटों पर आगे चल रहे हैं और सात सीटों पर अन्य उम्मीदवार जीत चुके हैं.
बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है. श्रीनगर की खांमोह सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है. ऐजाज हुसैन की ये जीत बेहद खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है.
बीजेपी- 04
गुपकार- 47
कांग्रेस- 10
अपनी पार्टी- 8
अन्य- 34
बीजेपी- 62
गुपकार- 15
कांग्रेस- 15
अपनी पार्टी- 2
अन्य- 26
PAGD- 64 ( 62 पर बढ़त, 2 पर जीत)
BJP- 48
INC- 19 (18 पर बढ़त, 1 पर जीत)
JKAP- 5 (4 पर बढ़त, 1 पर जीत)
अन्य- 38 (31 पर लीड, 7 पर जीत)
280 में 156 सीटों के रुझान आ गए हैं. गुपकार गठबंधन यानी PAGD 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि उसके दो उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के 17 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि एक को जीत मिल चुकी है. इनके अलावा JKAP एक सीट जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है और अन्य 33 सीटों (6 जीते) पर आगे हैं.
गुपकार गठबंधन (PAGD)- 23
बीजेपी- 38
कांग्रेस- 7
JKAP- 4
अन्य- 18
280 में से 77 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 6, JKAP 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक सीट जीत ली है.
कश्मीर घाटी का ताजा रुझान इस प्रकार है...
Gupkar: 08
BJP: 05
Apni Party: 01
Cong: 02
Others: 08
जम्मू क्षेत्र के रूझान इस प्रकार हैं...
Total trends: 54
BJP: 21
Gupkar: 06
Cong: 09
Others: 18
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. अभी तक आए 51 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है.
PAGD 12
BJP 18
INC 3
JKAP 3
OTHER 15
डीडीसी चुनावों में बीजेपी और गुपकार गठबंधन में कांटे की टक्कर जारी है. ताजा अपडेट में गुपकार गठबंधन ने तेजी से बढ़त बनाई है.
Gupkar 19
BJP 11
Others 10
सुबह 10.15 बजे तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें ये तस्वीर उभरी है...
PAGD 10
BJP 9
INC 2
JKAP 3
OTHER 8
जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव के रुझानों में लगातार तस्वीर बदल रही है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में कुछ ऐसी तस्वीर है...
PAGD 11
BJP 8
INC 2
JKAP 3
OTHER 4
जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गुपकार गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, ऐसे में अब वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने दावा किया है कि जम्मू संभाग के साथ-साथ कश्मीर में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी.
Jammu and Kashmir: Counting of votes for 280 constituencies of District Development Council (DDC) to begin shortly; visuals from outside the counting centre in Doda district. pic.twitter.com/zgMYT73wA4
— ANI (@ANI) December 22, 2020
केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया. जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था. यानी फिलहाल पीडीपी के तीन नेता हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है.
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं.