scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: दूसरे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग जारी

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. आज 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 25 कश्मीर घाटी और 18 जम्मू में आती हैं.

Advertisement
X
Jammu Kashmir DDC Election
Jammu Kashmir DDC Election

जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया. आज 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 25 कश्मीर घाटी और 18 जम्मू में आती हैं. गौरतलब है कि 28 नवंबर से शुरू हुई यह चुनाव प्रक्रिया 19 दिसंबर तक चलेगी. कुल आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा.

Advertisement

इससे पहले शनिवार को डीडीसी चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में बंपर वोटिंग हुई थी. 51.76 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था. सबसे ज्यादा वोटिंग जम्मू क्षेत्र में हुई थी. यहां पर 74.62 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में हुई थी. यहां पर 6.70 फीसदी वोटिंग हुई थी. 

अपडेट

11:49 AM: कश्मीर घाटी में दूसरे चरण का मतदान जारी है. पोलिंग बूथ के बाहर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अभी तक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है.
 

 

Advertisement
Advertisement