जम्मू कश्मीर के पूर्व महाराजा हरि सिंह के सुरक्षा सहायक के बेटे निर्मल सिंह को राज्य की राजनीति के केंद्र में आने में लंबा इंतजार करना पड़ा है. रविवार को जब मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली तब उनके चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी.
पिछले लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान मनमुटाव के बाद सिंह ने आम चुनाव में सक्रियता नहीं दिखाई. लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान निर्मल सिंह को बीजेपी ने चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया. इस जिम्मेदारी को उन्होंने शिद्दत से निभाया. पिछले 25 सालों में उन्होंने कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई. लेकिन सफलता साल 2014 में मिली. पार्टी ने सबकी सहमति से उन्हें डिप्टी सीएम का पद सौंपा.
विधानसभा चुनाव के दौरान कठुआ की बिलावर सीट पर कांग्रेस विधायक मनोहर लाल शर्मा को निर्मल सिंह ने करीब 18 हजार वोटों से पछाड़ा था. उन्होंने 1988 में जम्मू विश्वविद्यालय से इतिहास में पीएचडी की थी. विधानसभा चुनाव में निर्वाचित होने से पहले तक वो वहां इतिहास के प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थक और बीजेपी नेता निर्मल सिंह कई सालों में जम्मू में हुए बीजेपी के उदय के पीछे मुख्य ताकत समझे जाते हैं.
भाषा से इनपुट