scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 थी. हालांकि, इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए
जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को दोपहर 11 बजकर 39 मिनट पर भूकंप आया था. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 थी. हालांकि, इस दौरान किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

कश्मीर में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. कश्मीर में जनवरी में रिक्टर पैमाने पर तीन की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं थी.

गुजरात में भूकंप

इससे पहले 19 अगस्त को गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी. गुजरात में कच्छ से सटा हुआ इलाका पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहा है.

Advertisement

सरदार सरोवर बांध का जलस्तर 132 मीटर तक पहुंच गया था, जिसके बाद सरदार सरोवर बांध के 20 गेट खोलने पड़े थे. भारी बारिश के कारण गुजरात के कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया. भारी बारिश और बाढ़ के बीच गुजरात के कई गांवों पर जलप्रलय का संकट बना हुआ है.

यहां के 50 से ज्यादा बांधों को अलर्ट पर रखा गया है. इस बीच भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. हाल के दिनों में भारत में भूकंप की कई खबरें आ चुकी हैं. शनिवार देर रात को ही मणिपुर में भारत-म्यांमार सीमा क्षेत्र में 2.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया था कि पूर्वी मणिपुर के उखरुल जिले में और म्यांमार सीमा से लगे क्षेत्र के नजदीक शनिवार रात 10.56 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था.

Advertisement
Advertisement