scorecardresearch
 

जम्मू- कश्मीर निकाय चुनाव: दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जम्मू कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज हो रहे दूसरे चरण में 1,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं.

Advertisement
X
(फाइल फोटो, एएनआई)
(फाइल फोटो, एएनआई)

Advertisement

जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों के लिए आज (बुधवार को) दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए है. चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. चुनाव वाले क्षेत्रों में सुरक्षा बलों का गश्त बढ़ा दिया गया है, ताकि जनता के बीच किसी तरह का खौफ ना रहे.

1000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में

जम्मू कश्मीर के शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आज हो रहे दूसरे चरण में 1,000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में हैं. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान सुचारू कराने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं. यहां पर सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा.

13 जिलों के 384 वॉर्ड में चुनाव

अधिकारियों ने बताया कि दूसरे चरण में पूरे राज्य के 13 जिलों के 384 वार्डों में मतदान होगा. इन 13 जिलों में से सात घाटी के हैं. इन वार्डों के लिए 1,198 नामांकन दायर हुये थे और नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद 1,095 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. 1,095 प्रत्याशियों में से 65 निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं जिसमें से 61 कश्मीर घाटी के हैं. उन्होंने बताया कि घाटी के 56 रिपीट 56 वार्डों में मतदान नहीं होगा क्योंकि यहां कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को हुए पहले चरण में मतदान में जम्मू नगर निगम में 62 फीसदी मतदान हुआ. जबकि पुंछ में 73.13 फीसदी और राजौरी में 81 फीसदी मतदान (सुंदरबेनी में 89.5 फीसदी) हुआ.

सबसे ज्यादा मतदान जूरियां नगर परिषद में हुआ. यहां पर 89 फीसदी मतदान हुआ. पहले चरण में कुल 11 जिलों में मतदान कराया गया. वहीं दूसरी ओर, दिनभर चले मतदान में राजधानी श्रीनगर में महज 6.2 फीसदी वोट ही पड़े. जबकि कुपवाड़ा में 32.2 फीसदी मतदान हुआ. कई अन्य जगहों पर मतदान की स्थिति और भी बुरी रही. बांदीपुर, बारामुला और अनंतनाग में बेहद कम मतदान हुआ, इन जगहों पर क्रमशः 3.4, 5.1 और 7.3 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

चार चरणों में हो रहे मतदान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव चार चरणों में हो रहे हैं. पहले चरण के मतदान 8 अक्टबूर को हुए जिसके बाद आज यानि 10 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान हो रहे हैं. तीसरे फेज की वोटिंग 13 अक्टूबर और अंतिम चरण का मतदान 16 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 20 अक्टूबर को होगी. राज्य के चुनाव अधिकारी के मुताबिक पहले फेज में कुल 422 वार्डों के लिए 1,283 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें जम्मू में 1010, कश्मीर में 207, लद्दाख में 66 उम्मीदवार हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement